भाकियू ने अपनी मांगो को लेकर खंड विकास अधिकारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया

भाकियू ने अपनी मांगो को लेकर खंड विकास अधिकारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर।भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष हरिराज सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए जहां अपनी मांगो को लेकर खंड विकास अधिकारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए कहा कि आवारा घूम रहे गोवंश किसानों की तैयार खडी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं आवारा पशु खेतों में घुस जाते हैं। किसानों और उनके पशुओं पर हमला कर मार रहे हैं। उन्होने आवारा पशुओं की दुर्दशा हो रही है, उसे रोकने के लिए ग्राम पंचायत नीधि से गो पालक को 100 रूपये प्रति पशु चारे व रख रखाव के लिए प्रति दिन दिलाए जाने, मनरेगा मजदूरों को कृषि कार्य में लगाया जाने, किसानों को सिंचाई के लिए बोरिंग निःशुल्क कराये जाने, गांवों में सामूहिक शोचालय बनवाये गए जो बंद रहते हैं। उनको चालू करवाया जाने आदि की मांग की है। उन्होने पांच सूत्रीय एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपकर यथा शीघ्र ही समस्याओं को समाधान कराने की मांग उठाई है। इस अवसर पर ठा. जसवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, अखलेश कुमार, राम सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह, हुकम सिंह, प्रेमराज सिंह, सुधांशु, दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: