स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं को शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से अवगत कराया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय धामपुर के भाषण कक्ष में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं को कालेज की ओर से Abacus तथा कैरियर गाइडेंस के सन्दर्भ में नयी शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर छात्राओं की काउंसलिंग भी की गयी। द्वितीय सेमेस्टर की 150 छात्राओं ने प्रतिभाग कर विषय के संबंध में अपने प्रश्नो के उत्तरों के बारे में जानकारी की। जबकि छात्राओं के द्वितीय सेमेस्टर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. अर्चना सिंह ने छात्राओं को Abacus तथा कैरियर गाइडेंस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना, अन्य गतिविधियों में भागीदारी करना साथ ही अपने कैरियर के प्रति सजग रहने के उद्देश्य को सार्थक बनाने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होने प्रवेश लेने के लिए छात्राओं को विभिन्न विषयों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी भी दी। जिससे अधिक से अधिक छात्राऐं महाविद्यालय में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सके। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. कनक चौहान, सहनोडल अधिकारी डा. संदीप सिंह ने छात्राओं को पोर्टल से जुड़ने के तरीके और अपना खाता बनाने के लिये व्यक्तिगत रूप से एक-एक छात्रा को प्रशिक्षण दिया। सफलता में डा. अदिति सिंधु का विशेष योगदान रहा।