💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
शामली ब्रेकिंग, 28 अप्रैल की सुबह से ऑटो रिक्शा चालक मुजम्मिल सिद्दीकी टेम्पो सहित हुए लापता।
ब्यूरो रिपोर्ट
शामली! इधर उधर काफी तलाश कर मुजम्मिल सिद्दीकी के कही ना मिलने पर पत्नी नर्गिस ने 30 अप्रैल को थानाभवन थाने जा कर दर्ज कराई थी अपने पति की गुमशुदगी। गुम शुदा मुजम्मिल का टेम्पो दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित बजाज शुगर मिल के पास पेट्रोल पम्प के नजदीक मिला। गुमशुदा हुए मुजम्मिल के परिजनों ने शामली पुलिस कप्तान अभिषेक झा से मिल कर लगाई मुजम्मिल की बरामदगी की गुहार। परिजनों को है लावारिस टेम्पो मिलने से मुजम्मिल के साथ किसी अनहोनी की आशंका। स्थानीय पुलिस ने आमजन से की अपील अगर किसी को इस बारे में कुछ पता या जानकारी मिले तो फौरन 9454404085 संपर्क कर दे जानकारी, ध्यान रहें कोई भी जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा