जनपद न्यायाधीश ने बैंक अधिकारियों के साथ कि बैठक
शमीम अहमद
बिजनौर। माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन में एवं नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत श्री अवधेश कुमार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर, श्रीमती नीलू मैंनवाल की उपस्थिति में बैंक प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहूत की गई! उक्त बैठक में दिनांक 21 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मैं प्री – लिटिगेशन के अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण हेतु विस्तार से चर्चा की गई उक्त बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किए जाने हेतू सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया! उक्त बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वीके बंसल पंजाब नेशनल बैंक सहित भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक आदि बैंकों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।