💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
स्कूल जा रहे विद्यार्थी की चीन निर्मित मांझे से विद्यार्थी की गर्दन कटी
ब्यूरो रिपोर्ट
नजीबाबाद। स्कूल जा रहे विद्यार्थी की भारत सिनेमा फ्लाईओवर से गुजरते समय चीन निर्मित मांझे से गर्दन कट गई। गंभीर रूप से घायल विद्यार्थी को नजीबाबाद के निजी अस्पताल में उपचार भर्ती कराया गया। हिमालयन कॉलोनी निवासी अभियंता जितेंद्र कुमार का पुत्र प्रणव कुमार सेंट मैरी स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है। सोमवार को प्रणव अपने पिता के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था। भारत सिनेमा फ्लाईओवर पर गुजरते समय सुबह करीब सात बजे अचानक विद्यार्थी की गर्दन पर चीन निर्मित मांझा उलझ गया। मांझे से प्रणव की गर्दन पर काफी गहरा घाव हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल नगर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। विद्यार्थी की गर्दन पर कई टांके आए। विद्यार्थी के परिजनों ने किसान नेताओं के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने चीन निर्मित मांझे के प्रचलन पर रोक लगाने की मांग की। चीन निर्मित मांझे से पिछले एक वर्ष में करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। पतंग विक्रेता दुकानदार अपनी दुकानों पर चीन निर्मित मांझा नहीं रखते हैं। पहचान वाले लोगों को पतंग विक्रेता अपने घर और इधर-उधर से चीन निर्मित मांझा उपलब्ध कराते हैं।