
पीली डैम पर कल से शुरू होगी तीन दिवसीय सीनियर पुरूष एवं महिला अंर्तराज्य केनॉय स्प्रिन्ट चैम्पियन शिप:-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा
शमीम अहमद
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर में पहली बार जिला प्रशासन के तत्वाधान आईकेसीए के सहयोग से कल 07 मई,23 को तीन दिवसीय सीनियर पुरूष एवं महिला अंर्तराज्य केनॉय स्प्रिन्ट चैम्पियन शिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल आन्जनेय कुमार सिंह तथा राजीव कुमार बिश्नोई, सीएमडी, टीएचडीसीआईएल तथा विशेष अतिथि के रूप में प्रशांत कुश्वाहा, अध्यक्ष, आईकेसीए प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि 07 मई से 09 मई,2023 तक संचालित उक्त प्रतियोगिता का मुख्य स्थान पीली डेम निर्धारित किया गया है।