
250 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व 3 दिन की दवाइयां नि:शुल्क दी गई

शमीम अहमद
धामपुर। में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा दमयंती देवी नर्सिंग होम पर लगाया गया शिविर का शुभारंभ नगीना लोक सभा विस्तारक विपिन सागर जी भाई साहब व दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन जी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया शिविर में डॉ आदित्य अग्रवाल डॉक्टर अनिल दास डॉ विकास अग्रवाल डॉक्टर गौहर एहतेशाम द्वारा लगभग 250 मरीजों को निशुल्क परामर्श व 3 दिन की दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गई शिविर को सफल बनाने में हिमांशु संकेत राजीव कुमार जोगिंदर कुमार इरफान बिना रानी साहिल आदि का योगदान सराहनीय रहा