
ईद उल फितर के मौके पर सजदे में झुके लाखो सर,देश की तरक्की के लिये मांगी दुआ
रिपोर्ट, रिकेन्द्र प्रताप सिंह
अफजलगढ़। नगर व क्षेत्र में अनेक स्थानो पर ईद उल फितर के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने 8 बजे बजे ईदगाह पर नमाज़ अता की।
शनिवार को हजारो नमाजी ईदगाह पर एकत्र हो गए सुबह 8 बजे मौलाना अशफाक कासमी ने ईद की नमाज़ अदा कराई व तमाम ही बस्ती के लोगो ने नमाज़ अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाह व मस्जिदो मे भी ईद की नमाज अता की गयी।ओर देश की खुशहाली व समाज के अमनोअमाल के लिए दुआ की गयी।इस मौके पर पालिका की ओर से साफ सफाई व पानी आदि की व्यवस्था की गयी।इस मौके पर राजस्व व पालिका कर्मी उपस्थित रहे।
उधर सुरक्षा की दृष्टि से सीओ भरत कुमार कोतवाल मनोजकुमार सिंह अपराध निरीक्षक आरपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।इसके अलावा जावेद विकार शेख सुलेमान सलीम अंसारी वसीम अंसारी शेख इरशाद वजीर ठेकेदार सहित अनेक नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।