विवाहिता ने गांव के युवक पर लगाया अभद्रता का आरोप
रिकेन्द्र प्रताप अफजलगढ़
अफजलगढ़।थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी विवाहिता राधा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति घर पर नही थे वह बाहर गए हुए थे ।कि गांव का एक युवक उनके घर में घुस आया ओर उसके साथ गाली गलोच करते हुए अभद्रता करने लगा उसके विरोध करने व शोर मचाने पर आरोपी युवक उसके गाल में काट कर भाग गया।विवाहिता ने फोन कर अपने पति को सारी बात बताई ।महिला ने आरोपी युवक को नामजद करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक बिट्टू के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।