
एसडीएम धामपुर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों वं जनरल सेकेट्री ओलपिंक उत्तराखंड के साथ स्थलीय निरीक्षण किया
रिपोर्ट, रिकेन्द्र प्रताप अफजलगढ़
अफजलगढ़। एसडीएम धामपुर ने राष्ट्रीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओ के लिए अधिकारियों के साथ पीली निरीक्षण किया।
सोमवार को एसडीएम धामपुर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं जनरल सेकेट्री ओलपिंक उत्तराखंड आदि के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।अमानगढ़ वन रेन्ज में पर्यटन शुरू होने के साथ ही पीली बांध जलाशय पर वाटर सपोर्टस की सम्भावनाओ को अमली जामा पहनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्दी पीली डैम की पहचान पर्यटन स्थल के रूप में होगी।
एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने अनुसार आगामी माह में पीली बांध पर जलक्रीड़ा से सम्बंधित प्रतियोगिताए आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए बांध तक जाने वाले रास्तो,पार्किंग, जलाशय में वर्तमान में पानी की स्थिति आदि की जानकारी की गई है बताया कि शीघ्र ही डीएम बिजनोर के साथ चर्चा कर आयोजन की तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। इससे पूर्व भी अनेक अधिकारी पीली डैम का निरीक्षण कर चुके है।
इस अवसर पर एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह के अलावा जनरल सेकेटरी ओलम्पिक उत्तराखण्ड डॉ डी के सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार, अवर अभियंता धनन्जय सिंह आदि मौजूद रहे।