
ई रिक्शा में पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर 5 घायल
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नहटौर। ई रिक्शा में पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे एक बच्ची सहित 5 लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया। जहां से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकरी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम नकीबपुर में मलखान सिंह के यहा रिस्तेदारी में आये कुसुम पत्नी जगराम सिंह, अनिल पुत्र वैदराज सिंह गाजियाबाद, आरती पत्नी अनिल कुमार भटपुरा दिल्ली अपनी 8 वर्षीय पुत्री नेनसी के साथ आये हुए थे।रविवार की सायं को वह सभी गाँव निवासी भूपेंद्र की ई रिक्शा से नहटौर आ रहे थे। जब वह नूरपुर मार्ग पर ग्राम समसपुर के भट्टे के निकट पहुचे तो पीछे से तेज रफ़्तार के साथ आ रहे ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मारदी जिसमे चालक भूपेंद्र, कुसुम, आरती, नेनसी, अनिल घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया। जहा कुसुम व आरती की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। इधर ट्रक व उसके चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।