नहटौर की टीवीएस कॉलोनी से लखनऊ के लिए कूच करते शिक्षामित्र
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नहटौर।शिक्षामित्रों के लखनऊ में होने वाले महासम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए नहटौर से दो बसों से सैकड़ो शिक्षामित्र रवाना हुए। जिन्हें पूर्व ब्लाक प्रमुख मृणाल भारद्वाज जिला महामंत्री मुकेन्द्र त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रविवार को नहटौर की टीवीएस कॉलोनी पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र एकत्रित हुए। ब्लॉक अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार केशव त्यागी ओंकार सिंह आदि के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षामित्रों ने
20 फरवरी को रमाबाई पार्क लखनऊ में शिक्षामित्रों के होने वाले महासम्मेलन के लिये कूच किया। केशव त्यागी ने बताया कि लखनऊ में होने वाले महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षामंत्री संदीप सिंह एवं अनेक मंत्रियों का आगमन हो रहा है। महा सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए ब्लॉक नहटौर से दो बसों के द्वारा 120 शिक्षामित्रों को जिला महामंत्री भाजपा मुकेंद्र त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मृणाल त्यागी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमपाल सिंह ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसों का नेतृत्व केशव त्यागी, जैनेंद्र कुमार ओंकार सिंह, शरद त्यागी, उदयवीर सिंह, अमित प्रताप सिंह, टीकम सिंह, कपिल देव, कमलवीर सिंह आदि ब्लॉक पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।