
ससुरालियों पर दहेज के लिये मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
अफजलगढ़ गांव आसफाबाद चमन निवासी मोहसिना पुत्री नसीम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी दो साल पहले मुस्मिल रिती रिवाज से शाहरुख पुत्र अनीस निवासी समर गार्डन फतेहउल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ हाल निवासी जुझार नगर चंडिगढ़ से हुई थी। मेरे एक 9 माह की लड़की है। मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक सारा दान दहेज दिया था लेकिन शादी के दिन से ही पति शाहरुख, सास ताहिरा खातून, ससुर अनीस, नन्द गुलिस्ता, गुलशन, शबनम, नन्दोई गुलफाम, नसीम, वसीम, देवर फरमान दहेज कम लाने का ताना देकर मारते पीटते है तथा यातनाएं देते चले आ रहे हैं।यह लोग 2 लाख रूपये की नकदी मांग रहे हैं। 25 जुलाई 2022 को इन लोगो ने उसके साथ गन्दी गालियाँ दी विरोध पर मुझे लात घुसो व लाठी डंडे से मारा पीटा तथा सास ताहिरा खातून मेरा गला दुपट्टे से घोंट दिया जानसे मारने की धमकी दे रही है।पीड़िता का कहना है कि उसके देवर फरमान ने बदनियती से कौली भर ली और मेरे साथ जोर जबरदस्ती करने लगा मैने विरोध किया तो मुझे मारा पीटा और कहने लगे कि तुझे रखेल बनाकर रखेंगे। वसीम भी मेरे साथ छेड़छाड़ कर चुका है। पति शाहरुख से शिकायत करने पर उल्टा मारपीट करते हैं वह 6 माह से अपने मायके आसफाबाद चमन रह रही है। उसका पति शाहरुख 50000 रू अब तक ले चुका है। दूसरा निकाह करने की धमकी दे रहे है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।