
नहटौर थाना क्षेत्र में 7 लाख की चोरी,परिवार सोया था दूसरे मकान में
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
बिजनौर/नहटौर। चोरो ने छत के रास्ते घर मे घुसकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नवादा चौहान निवासी देशराज पुत्र महेंद्र कल मंगलवार रात को अपने घर पर सो रहा था।बताया जाता है कि रात्रि में किसी समय चोर छत के रास्ते घर मे घुस आए और एक कमरे की कुंडी खोलकर उसमे घुस गए।जबकि देशराज और उसका परिवार दूसरे कमरे में सोया हुआ था।चोर सेफ अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे 12 तोले सोने के आभूषण व 600 ग्राम चाँदी के आभूषण सहित करीब 7 लाख का सामान चोरी कर ले गए।चोरी होने का पता आज तड़के करीब 4 बजे लगा।देशराज ने पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी।सूचना पर अपराध निरक्षक नरेंद्र यादव मौके पर पहुचे और घटना की जानकरी ली।पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला उसमे एक अज्ञात युवक घूमता नजर आ रहा है।देश राज ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुचकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है।कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि चोरी की जांच की जा रही है।