एसीएमओ की कार हुई बीमार,धक्का लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों की फूली सांसें
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
फर्रुखाबाद /नवाबगंज। इसे लापरवाही कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि अधिकांश अधिकारियों के वाहन सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित होते है लेकिन कहीं न कहीं समस्याओं का प्रमुख कारण बन जाते है ब अधिकारियों के लिए बबाल ए जान बन जाते है ऐसा नजारा शनिवार को सीएचसी नवाबगंज में उस समय देखने को मिला जब एसीएमओ सीएचसी नवाबगंज का निरीक्षण करने पहुंचे,
बताया गया है एसीएमओ दलबीर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज का निरीक्षण करने के लिए आए थे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज के प्रांगण में चालक द्वारा कार खड़ी की गई उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं की जानकारी ली निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों से नाराजगी जताई बताते हैं जिस वक्त निरीक्षण की के बाद एसीएमओ की कार अस्पताल परिसर से गुजर रही थी उसी दौरान कार तकनीकी खराबी का शिकार हो गयी और बंद हो गयी चालक द्वारा कार को स्टार्ट करने का प्रयास किया गया लेकिन स्टार्ट नहीं हुई चालक द्वारा तकनीकी खराबी को खोजने का प्रयास किया गया सफलता नहीं मिलने पर अस्पताल कर्मियों को बुलाया गया कार को स्टार्ट करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों से धक्का लगबाया गया धक्का काफी दूर तक लगाया गया जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों की सांसे फूल गई कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे कार को चालू किया गया उधर एसीएमओ की कार के जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा एसीएमओ की कार कड़ी मशक्कत के बाद स्टार्ट तो हुई लेकिन कर्मचारियों की सांसे फुलाने के बाद कार में तकनीकी खराबी का कारण बैटरी का खराब हो जाना पाया गया यही कारण रहा कार स्टार्ट नहीं हो पा रही थी कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे धक्का लगा कर स्टार्ट किया गया बताते हैं जिस वक्त ऐसे वो की कार को धक्का लगाया जा रहा था उस वक्त मौके पर कुछ लोग इस नजारे को देख रहे थे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से इस नजारे को कैद कर दिया तो लोग यह कहने से नहीं हिचके,
“आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास”,