बुल्डोजर से भी बड़ी कार्रवाई होगी: सांसद वीरेंद्र सिंह
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
बलिया। नंदलाल गुप्ता के आत्महत्या प्रकरण में सांत्वना देने पहुंचे बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह ‘ *मस्त’* ने कहा कि नंदलाल गुप्ता की हत्या ने मुझे मर्माहत कर दिया है ।बलिया के सांसद होने के नाते यह कहना पड़ रहा है कि सूदखोरों के आतंक चलते ही गुप्ता ने इतना बड़ा कदम उठाया है मुझे नंदलाल गुप्ता की पत्नी ने बताया कि सूदखोर उनको मार से पीटते व जान से मारने की धमकी देते हुए जमीन मकान लिखवा लिए है। इस बात पर सांसद महोदय ने कहा मुझे इसकी पहले से कोई जानकारी नहीं है एक पत्रकार के सवाल पर की गोली कांड के 15 दिन पहले देव नारायण सिंह उर्फ ‘ *पूना सिंह* ‘ पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर हुई होती तो यह कांड नहीं होता । बुल्डोजर के सवाल पर सांसद महोदय का जवाब की बुल्डोजर से भी बड़ी प्रभावी कार्यवाही होगी निश्चित होगी अब सूदखोरों की पूरी जांच होगी और उन पर बहुत बड़ी कार्रवाई होगी ।