
समाजसेवी एवं पत्रकार ऋषभ जैन की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने का कैम्प आयोजित किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नहटौर।मोहल्ला पंचायती मंदिर वार्ड 16 में समाजसेवी एवं पत्रकार ऋषभ जैन की ओर से एक आयुष्मान कार्ड बनाने का कैम्प आयोजित किया।जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दर्जनों लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए व पंजिकृत किये।
शनिवार को मोहल्ला पंचायती मंदिर में स्थित होली चौक पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कैम्प आयोजित किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान मित्र प्रशान्त कुमार व शिवानी सैनी ने भाग लिया।आयोजनकर्ता समाजसेवी ऋषभ जैन ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत लाभ मिलता है।सरकार की इस योजना से बहुत से लोग वांछित रह जाते है।इसी उद्देश्य से वार्डवासियों को लाभ दिलाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है।वार्ड वासियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये जगह जगह भटकना पड़ रहा था।कैम्प लगने से दर्जनों लोगों ने वार्ड में ही अपने आयुष्मान कार्ड बनवाये है और उन्होंने इस कार्य के लिए आयोजनकर्ता ऋषभ जैन की सराहना की है।ऋषभ जैन बताया कि जो वार्डवासी अभी कार्ड बनवाने व पंजीकृत कराने से रह गए है।उनके लिए 6 जनवरी दिन सोमवार को पुनः एक और केम्प का आयोजन जामा मज्जिद के निकट किया जाएगा।