कालाढूंगी।विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मजूत स्थिति में दिख रही भाजपा

कालाढूंगी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मजूत स्थिति में दिख रही भाजपा

 

शाकिर हुसैन,
कालाढूंगी में भाजपा मजबूत स्तिथि में।
कालाढूंगी।विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मजूत स्थिति में दिख रही भाजपा। जैसे ही चुनाव आयोग उत्तराखण्ड़ सहित 5 राज्यो में चुनाव तिथियां घोषित करते हुए सभी राज्यो में आदर्श आचार सहिंता लगा दी है।आचार संहिता लगते ही विधायक बनने का सपना देखने वाले राजनेता पूरे उत्तरखण्ड में शक्रिय हो गए है।वही बात करे कालाढूंगी विधानसभा की तो ये विधानसभा जब से बनी है तब से इस विधानसभा में भाजपा का कब्जा है और इस बार भी भाजपा ही मजबूत नजर आ रही है।क्योंकि सता में रहते हुए भी सटीक विधायक बंशीधर भगत व उनके पुत्र विकास भगत ,ने रात दिन पूरी विधानसभा में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना है व हल भी कराया है वही विधानसभा में छोटे छोटे विकास कार्यो सहित कई अनेक बड़े विकास कार्य भी किए।वही भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने प्रतियाशी बनाए जाने को लेकर रात दिन जनता के बीच रहकर सरकार की योजनाओ को धरातल पर लाने के लिए मेहनत की है व अपने व्यक्तिगत रूप से भी जनता की सेवा में लगे रहे है व भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे है वही उन्होंने मातृशक्ति में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।वही भाजपा के पूर्व मंडी समिति अध्य्क्ष गजराज बिष्ट ने भी रात दिन जनता के बीच रहकर पूरी विधानसभा में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया व सरकार की अनेक योजनाओं का क्षेत्र वासियो को लाभ भी दिलाया।वही भाजपा के वरिष्ट नेता व शिक्षा मंत्री के करीबी सुरेश तिवारी ने भी कालाढूंगी विधानसभा में जनता के बीच रहकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया व कई महत्पूर्ण कार्य भी करवाए है।रही बची कसर कालाढूंगी निवासी व भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने जब से हरियाणा से आकर अपने निवास स्थान कालाढूंगी में अपना डेरा डाला है तब से भाजपा पार्टी को कालाढूंगी में ओर भी मजबूती मिली है वही उनके लंबे अनुभव का फायदा भी मिला है उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा भर दी है और पुरी विधानसभा के कार्यकता एक्टिव हो गए है।ऐसे में कालाढूंगी विधानसभा में भाजपा मजबूत स्तिथि में नजर आ रही है।क्यों कि विपक्ष में होने के बाद भी कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने में फैल रही है।बताते चले पिछले 2 विधानसभा चुनाव ,2012,व 2017,कांग्रेस आपसी फूट के चलते हारी है उसके बाद भी कांग्रेस के दावेदार 5 सालों तक लुप्त नजर आए,अब चुनाव नजदीक आता देख कुछ छूट भय्या नेता मैदान में कूदते नजर आ रहे है ऐसे में कांग्रेस इस बार भी कालाढूंगी विधानसभा में पिछड़ती हुई नजर आ रही है। अब बात करे आम आदमी पार्टी की तो व पिछले 2 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में नजर तो जरूर आई मगर अभी व इस स्तिथि में नही पहुची है कि व चुनाव में जीत का मजा चक सके।रही बात बहुजन समाज पार्टी की तो व पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए पर्दशन से भी पिछड़ी हुई नजर आ रही है।क्यों कि बसपा प्रतियाशी ही कुछ कार्यकर्ताओ के साथ कभी कभार नजर आ जाते है बाकी पार्टी का क्षेत्र में जनाधार कम होता दिखाई दे रहा है।अब बात करे सपा की तो व तो कही भी नजर नही आ रही है ना उसका कोई दावेदार नजर आ रहा है।वैसे अभी किसी भी पार्टी ने अपना प्रतियाशी घोषित नही किया है मगर अभी तक कि स्तिथि देख कर भाजपा ही जीत दर्ज करते हुए दिखाई दे रही है।बाकी स्तिथि सभी पार्टियों के प्रतियाशी घोषित करने के बाद ही पता चल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: