विलुप्त पेंगोलिन सहित तस्कर गिरफ्तार

विलुप्त पेंगोलिन सहित तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट, शाकिर हुसैन

कालाढूंगी।उत्तराखण्ड (एस0टी0एफ0) ने पेंगोलिन सहित तस्कर को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार एस, टी,एफ,ने एक युवक को एक पेंगोलिन जिसका वजन लगभग 34 किलोग्राम है के साथ मेहतोष मोड़ गदरपुर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त के किलाफ धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है।राज्य में बढ़ते वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के मार्गदर्शन में एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड टीम द्वारा धरपकड़ कर गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को टीम द्वारा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत महतोष मोड़ क्षेत्र से एक
वन्यजीव तस्कर सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह, निवासी सिलबाती, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 पेंगोलिन, जिसका वजन लगभग 34 किलोग्राम है। पेंगोलिन शेड्यूल 1 यानि टाईगर के समकक्ष दुर्लभ श्रेणी का जीव है। अभियुक्त के विरूद्व पीपल पड़ाव रेंज रूद्रपुर में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।वही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है व अभियुक्त से
पेंगोलिन तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत से पूछताछ जा रही है ,वही इससे पूर्व में एसटीएफ द्वारा वर्ष 2019 में पैंगोलिन तस्करी के 02 मामलों में 07 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया था। वन्य जीव तस्करों के विरूद्ध की गई इस कार्यवाही में आरक्षी किशोर कुमार और महेंद्र गिरी की विशेष भूमिका रही।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड के नम्बर पर (0135-2656202) से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि यह दुर्लभ जीव है। टीम द्वारा अब तक के सबसे बड़े पैंगोलिन जिसका कुल वजन 34 किग्रा बरामद किया है वही टीम द्वारा आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध करवाई जारी रहेगी ।इस दौरान एस0टी0एफ0 उत्तराखंड (कुमाऊं यूनिट) टीम निरीक्षक एमपी सिंह उपनिरीक्षक के0जी0मठपाल,का0 किशोर कुमार, गोविन्द सिंह बिष्ट, गुणवन्त सिंह, चन्द्रशेखर
नवीन कुमार, महेंद्र गिरी, सुरेन्द्र कनवाल सहित तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टीम रूप नारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी, पीपल पड़ाव रेंज वन दरोगा कैलाश चन्द्र तिवारी, एस0ओ0जी0 तराई केन्द्रीय वन प्रभाग,वन दरोगा संदीप सोठा, एस0ओ0जी0 तराई केन्द्रीय वन प्रभाग वन दरोगा वीरेन्द्र परिहार, पीपल पड़ाव रेंज,वन आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, वाईल्ड क्राईम कन्ट्रोल युनिट कुमाऊँ 6. आरक्षी चालक राहुल कनवाल, एस०ओ०जी० तराई केन्द्रीय वन प्रभाग आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: