💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
जोगीरम्पुरी दरगाह पर मजलिसों की तैयारियां शुरू
ब्यूरो रिपोर्ट
नजीबाबाद। शिया समाज की विश्व प्रसिद्ध चार रोजा सालाना मजलिसों की तैयारियां दरगाह कमेटी ने शुरू कर दी हैं। मातमी मजलिसों को खिताब को आने वाले उलमा और जायरीनों के ठहरने की व्यवस्थाओं को दरगाह कमेटी ने अंतिम रूप देकर तैयारियों शुरू कर दी हैं। दरगाह-ए-आलिया नजफ-ए-हिंद जोगीरम्पुरी की सलाना मजलिसें 23 से 26 मई तक आयोजित की जाएंगी। चार रोज तक चलने वाली मातमी मजलिसों में देश के कोने-कोने से हजारों जायरीन जियारत के लिए जोगीरम्पुरी पहुंचते हैं। दरगाह कमेटी के सदर अध्यक्ष इरम अली जैदी, सेकेट्री मौलाना कसिम अब्बास की देखरेख में इस बाद मातमी मजलिसों का आयोजन होगा। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दरगाह परिसर में आयोजित मातमी मजलिसों से संबंधित जिम्मेदारी को पूरा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने चिकित्सा, सफाई पेयजल व्यवस्था, संपर्क मार्ग और दरगाह परिसर के खस्ताहाल पेड़ों आदि की व्यवस्थाएं जुटाने को कहा।