छुट्टा आवारा जानवरो के आतंक के चलते किसानों की फसल चौपट,किसान नेता आदिल खान

छुट्टा आवारा जानवरो के आतंक के चलते किसानों की फसल चौपट,किसान नेता आदिल खान

मो इरशाद खान संवादाता
बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक ब्लाक परिसर स्थित शिव मंदिर पर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. जिस का संचालन वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष फूलचंद रावत ने किया
बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जो सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उनके ठेकेदारों द्वारा मानक विहीन सड़के बनवाई जा रही हैं जिसके चलते सड़कें पूरी तरीके से फाइनल ना हो पाने के पहले ही उखड़ी जा रही हैं, जिसकी तत्काल प्रभाव से जांच कर सड़कों का सही तरीके से डामरीकरण कराया जाए व दोषी ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा खानपुर के अंतर्गत आने वाले सभी तालाबों की खुदाई के लिए कई बार तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी उस मौके पर नहीं पहुंचा जिसकी तत्काल प्रभाव से जांच करवा कर कार्य को संपन्न कराया जाए!
अध्यक्ष आदिल खान द्वारा बताया गया कि छुट्टा आवारा पशुओं के आतंक के चलते किसानों की फसल चौपट हो रही है किसानों द्वारा शासन से मांग की गई है कि छुट्टा जानवरों से निजात दिलाई जा सके,बैठक में उपस्थित वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष फूलचंद रावत, काशी प्रसाद, तेज बहादुर, अवध राम, दिनेश, श्यामलाल, मालती सिंह, रामकुमार, संतराम, पुनवासी,, मायावती, रामावती, राजकुमारी, कीर्तन, डाकू विश्वकर्मा, जैतून, सुंदरा, अरविंद, सुरेश, राजू आज सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: