पुलिस परिवार केन्द्र द्वारा 01 परिवार को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया

पुलिस परिवार केन्द्र द्वारा 01 परिवार को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर। दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक कर सुनवाई की गई। इस बैठक में परिवार परामर्श केन्द्र में 03 मामलों को सुना गया, इसमें आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से परिवार टूटने के कगार पर था। परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न क्षेत्रों से नामित सदस्यों की ओर से दोनों पक्षों की बातो को विधिवत सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों की सूझ-बूझ से पति-पत्नि के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुए 01 परिवार का आपसी समझौता कराया गया । उक्त जोड़े ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया एवं अन्य मामलों में अगली तारीख दी गई है। परिवार परामर्श के दौरान उ0नि0 सविता तोमर,उ0नि0 सपना रानी, म0का0 शिवाली, म0आरक्षी रचना बालियान, म0आरक्षी रीना, म0आरक्षी पूनम व समिति सदस्य श्री आनन्द स्वरूप शर्मा व श्रीमति मंगेश शर्मा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: