
अफजलगढ़ के गाँव भिक्कावाला निवासी फौजी की भोपाल में मौत, क्षेत्र में छाया मातम
रिपोर्टर, आमिर पठान
अफजलगढ़। क्षेत्र के गांव भिक्कावाला निवासी फौजी की भोपाल में मौत।
सूचना से गॉव में शोक की लहर।सैन्य सम्मान के साथ किया गया पैतृक गांव लाकर अंतिम संस्कार।
अफजलगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गाँव भिक्का वाला निवासी निवासी राजीव गोसाई ने जानकारी देते हुये बतया की सेना में तैनात उनके परिवार के एक चचेरे भाई की मौत अचानक हो गई है।उन्होंने बताया कि भाई संजय गोसाई उम्र 48 वर्ष पुत्र प्रकाश सिंह गोसाई भोपाल राज्य में सिंगल कोर में सूबेदार था।जिसकी रविवार को अचानक उसकी मौत हो गई वही उनके शव को भोपाल से चंडीगढ़ तथा देरादून लाकर पैतृक गांव लाया गया। देहरादून में ही सैन्य सम्मान के बाद उनके शव को गाव भिक्का वाला भेज दिया गया।जहां उनके अंतिम दर्शन के लिये लोगो का तांता लग गया।उनकी शव यात्रा में क्षेत्र के सेकड़ो लोग शामिल हुई। वही कालागढ़ रामगंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। उनको मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अर्पित ने दी। घटना से गाँव मे शोक की लहर है।