16 वर्षीय युवक की आधी गर्दन कटा शव मिला,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया
एसपी दिनेश सिंह मय पुलिस फॉर्स के पहुचे मौके पर
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर। थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत नगीना हाईवे के किनारे *जैन के बाग में 16 वर्षीय युवक की आधी गर्दन कटा शव पड़े होने की सूचना मिली।* सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव का कब्जे में लिया गया। तलाशी के दौरान में मृतक की जेब से एम0एम0 इण्टर कॉलेज नगीना का परिचय पत्र मिला, जिससे उसकी पहचान रोहित पुत्र सुभाष (जाति वाल्मीकि) निवासी काजीवाला नगीना के रूप में हुई। *मृतक के पास में ही बनी कोठरी के आस-पास शराब की बोतले व संघर्ष किये जाने के निशान हैं।*
शव को पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रचलित है। *पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी धामपुर मय पुलिस फोर्स मौके पर हूँ।* परिजनों का सूचित कर दिया गया है। अभियोग पंजीकरण आदि अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।