शोभायात्रा जुलूस निकालने को लेकर पिछले कुछ समय से चले आ रहे दो गुटों का विवाद तहसील प्रशासन की सूझबूझ से समाप्त

शोभायात्रा जुलूस निकालने को लेकर पिछले कुछ समय से चले आ रहे दो गुटों का विवाद तहसील प्रशासन की सूझबूझ से समाप्त

नितिन जुनेजा

धामपुर। श्रीराम डोल शोभायात्रा जुलूस निकालने को लेकर पिछले कुछ समय से चले आ रहे दो गुटों का विवाद तहसील प्रशासन की सूझबूझ के चलते निस्तारण कर दिया गया जिससे दोनों पक्षों ने अपनी सहमति प्रदान की। इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धामपुर इंदु सिद्धार्थ की मध्यस्थता से दोनों ही गुटों की कार्यकारिणी को समाप्त कर चार चार लोगों को शोभायात्रा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी 21 अगस्त को निकाले जाने वाले श्रीराम डोल शोभायात्रा समिति के लिए अनिल शर्मा एडवोकेट तथा अनिल अग्रवाल कटका समर्थकों के बीच वाद विवाद के चलते दोनों ही गुटों के पदाधिकारी अपने अपने जुलूस संचालन के लिए प्रशासन से अनुमति की मांग कर रहे थे। प्रतिवर्ष निकलते आ रहे इस जुलूस में उपजा विवाद प्रशासन की गले की हड्डी बन गया था। पिछले चार दिनों से एसडीएम मनोज कुमार, सीओ इंदु सिद्धार्थ ने दोनों गुटों के समर्थकों के बीच समझौता कराने के लिए प्रयासरत थे। शुक्रवार को तीसरे दौर की वार्ता में कोई निष्कर्ष ना निकलने पर प्रशासन ने चौथी व आखरी बार दोनों गुटों के समर्थकों को बैठाकर वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास किया। तहसील के सभागार में एसडीएम मनोज कुमार, सीओ इंदु सिद्धार्थ की सूझबूझ के चलते दोनों ही गुटों के पदाधिकारियों के बीच आपस में तय किया गया कि कोई कार्यकारणी शोभायात्रा जुलूस का संचालन नहीं करेगी। दोनों पक्षों के चार-चार लोगों को जुलूस के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि नगर की परंपरा को देखते हुए दोनों पक्षों में आपस में रजामंदी हो गई हैैै। परंपरा का निर्वहन करते हुए दोनों ही गुटों के समर्थकों ने आपस में तय किया है कि अब किसी भी तरह का कोई पदाधिकारी नहीं होगा और ना ही दोनों तरफ से पोस्टर व बैनर लगाए जाएंगे। दोनों पक्षों से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: