बिजनौर में मामूली विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिजनौर में मामूली विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

*चार लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा,इलाज के दौरान मौत*

आमिर पठान/अब्दुल बारी
अफजलगढ़। बिजनौर में चार युवकों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें यह घटना अफजलगढ़ क्षेत्र की है। बताया जा रहा है मामूली विवाद में युवक की पिटाई की गई थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां कालागढ़ के रहने वाले 25 साल के तस्लीम की पास के ही रहने वाले एक शख्स से कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज होकर परिवार के 4 लोगों ने सलीम की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में सलीम के पेट और सर पर चोट आ गई। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई वसीम अहमद ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। भाई का आरोप है। कि 29 जुलाई की रात में करीब 9:00 बजे पास के ही रहने वाले इस्लाम पुत्र रहमुद्दीन इकबाल पुत्र इस्लाम फैसल पुत्र इस्लाम और मोमिना पत्नी इस्लाम की मेरे भाई से लड़ाई हो गई। उन लोगों ने मिलकर मेरे भाई के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शनिवार सुबह सलीम की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। परिजन उसे सरकारी अस्पताल अफजलगढ़ ले गए जहां डॉक्टरों ने सलीम को कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। मामले में अफजलगढ़ कोतवाल मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मृतक सलीम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: