पत्रकार ताबिश मिर्जा को दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद का मीडिया प्रभारी बनाया, पत्रकारों में हर्ष का माहौल

पत्रकार ताबिश मिर्जा को दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद का मीडिया प्रभारी बनाया,पत्रकारों में हर्ष का माहौल

 

ब्यूरो रिपोर्ट

नजीबाबाद/जोगिरमपुरी। दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद नजीबाबाद जनपद बिजनौर के सदरे मोहतरम जनाब इरम अली साहब ने जनाब वरिष्ठ पत्रकार ताबिश मिर्जा को दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद जोगीरमपुरा का मीडिया प्रभारी बनाया गया है! उनके मीडिया प्रभारी बनने पर तमाम मीडिया के लोगो ने उन्हें तहेदिल से मुबारकबाद दी है। वही ताबिश मिर्जा ने कहा है की सालाना मजलिस की खबरों को प्रसारित करेंगे दरगाह पर आने वाले सभी मीडिया बन्दुओ का ख्याल रखा जाएगा! जिससे वह खबरों को समय से प्रसारित कर सके मजलिसो मैं आने वाले वीआईपी हजरत का इंटरव्यू कर खबरों को समय से प्रसारित कारवा सके। ताबिश मिर्ज़ा को मीडिया प्रभारी बनने पर वरिष्ठ पत्रकार शमीम अहमद दानिश मिर्ज़ा,आयशा सिद्दीकी, मुंसफ मलिक,अरशद अहमद,शारिक ज़ैदी,डॉ इसरार अहमद ,सलीम अहमद,शेख यूसुफ,अजमल खान,आदि दर्ज़नो पत्रकारों ने उन्हें मुबारकबाद दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: