शेरकोट में दबंग जायका रेस्टॉरेंट संचालक नानू का पुलिस ने किया 151 में चालान

शेरकोट में दबंग जायका रेस्टॉरेंट संचालक नानू का पुलिस ने किया 151 में चालान

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

शेरकोट। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष शेरकोट जिला बिजनौर को सलमान पुत्र स्व, इलियास अहमद कुरैशी मोहल्ला हकिमान थाना शेरकोट को दी गई तहरीर में बताया कि हमने दुकान खाली करने के लिए नौशाद उर्फ नानू पुत्र रशीद अहमद मोहल्ला शैखान कस्बा व थाना शेरकोट बिजनौर से कहा गया तो नानू उपरोक्त ने इसी बात को लेकर मेरे भाई शानू के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और गंदी गंदी गालिया देकर कहा कि पुलिस में मेरी बहुत पहचान है तुम जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लेना!इसकी हमने बाते सुनकर मना किया तो नानू उपरोक्त ने जान से मारने की धमकी देने लगा इसी दौरान इकबाल पुत्र शौकत हुसैन मोहल्ला हकिमान आ गए! और नानू और उसके भाइयो से हमें बचाया। बता दे कि ये इससे पहले भी एक दुकान स्वामी से मारपीट कर चुका है जिस कारण इससे दुकान खाली कराई गई थी। वही सलमान कुरैशी ने पुलिस से दबंग किसम के नॉशद उर्फ नानू के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया था! जिस पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए नॉशद पुत्र रशीद अहमद का धारा 151 में चालान कर दिया गया है। कई लोगो द्वारा बताया गया कि इसके द्वारा मोहल्ले में काफी गंदे कामो को किया जा रहा था! जिससे पूरे मोहल्ले की बदनामी हो रही थी। यदि इस नानू से किसी के द्वारा कुछ कहा भी जाता था! तो उसे पुलिस पिटवाने की धमकी देता था। क्योंकि कुछ लोगो को इसके द्वारा खाना परोसा जाता था। थानाध्यक्ष धीरज कुमार की नगर के लोगो द्वारा काफी प्रसंशा की जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: