
तिलकराज के पास से होंडा सिटी कार सहित अंग्रेजी ब्रांड की 60 बोतले बरामद की
नितिन जुनेजा
धामपुर। अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह के निकट वरिवेक्षण में ,क्षेत्राधिकारी धामपुर इंदु सिद्धार्थ के कुशल नेतृत्व एवम् धामपुर कोतवाली निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट के अन्तर्गत गठित टीम में आबकारी निरीक्षक धामपुर उपेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त तिलकराज फरीदाबाद हरियाणा का निवासी है।अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत नगीना रोड स्थित दुर्गा विहार के पास से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त तिलकराज के पास से होंडा सिटी कार जिसमें विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी ब्रांड की 60 बोतले बरामद की।जिसे वह गैर राज्यो में लाकर सप्लाई करता था।वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही माफियों में हड़कंप मच गया।टीम में प्रभारी निरीक्ष क माधो सिंह बिष्ट,उपनिरीक्षक शिशु पाल सिंह,हेड कांस्टेबल खूब सिंह, रंजीत मालिक शामिल रहे।