
साँप के काटने से युवक की मौत।परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट, आमिर पठान
अफजलगढ़। साँप के काटने से युवक की मौत।परिवार में कोहराम। गांव मीरापुर पहाड़ियों वाला निवासी 27 वर्षीय संदीप उर्फ डोली पुत्र गब्बर सिंह नेगी की घर से चूहों को भगाने के चक्कर मे साँप के डस लेने से मोत हो गई है। जिससे परिवार में कोहराम है। परिजनों ने कालागढ़ में हाईडिल कालोनी व गांव केरिपुर सहित बाजपुर में साँप काटने का इलाज व झाड़फूंक करने वालो को दिखाया किन्तु सबने हाथ खड़े करते हुये युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके शुक्रवार की दोपहर गंमगीन माहोल में रामगंगा घाट पर कालागढ़ में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
काफी खोज बिन के बाद भी घर मे साँप न मिलने से परिवार में भय बना हुआ है। वही घटना से पूरा परिवार दुखी है।