
पुलिस ने तीन लोगो सहित दो अवैध तमंचे और एक चाकू व दो वाहनों के साथ किया गिरफतार
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा/रवि कुमार
धामपुर । अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध चलाए जवरजे अभियान के अन्तर्गत आज धामपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट क्रे नेतृत्व में गठित टीम ने कई प्रदेशों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और एक चाकू सहित चोरी के दो वाहनों के साथ गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अन्य स्थानों से चोरी की गई तीन कारें बरामद की हैं। आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत सोमवार की तडके उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एसडीएम कोर्ट तिराहा से कुछ वाहन चोर चोरी की कार के साथ गुजरने वाले हैं। जिसके बाद तत्काल क्राइम इंस्पक्टर रामपाल सिंह व एसएसआई शिशुपाल सिंह के साथ मुस्तैदी से पहुंच गए। जहां तडके करीब 3ः50 बजे ग्राम मौज्जमपुर जैतरा स्थित एसडीएम कोर्ट तिराहा के पास सामने की दिशा से एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। जिसे शक होने पर रोककर तलाशी ली गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। पूछताछ करने पर आरोपी बौखला गए और सही उत्तर नहीं दे पाए। आरोपियों को पकडकर पुलिस टीम थाने ले आई। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनकी निशान देही पर दिल्ली व उत्तराखंड से चोरी की गई दो कारें बरामद की है। उन्होने बताया कि आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस व एक चाकू भी बरामद किया हैं। तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जसप्रीत सिंह उद्यम सिंह नगर काशीपुर उत्तराखंड, जावेद निवासी बुलंद शहर हाल निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व शहजाद बुलंद शहर उत्तर प्रदेश बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में हडकंप कचा है। टीम में उपनिरीक्षक उमेश कुमार,