पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता ने किया सामुदायिक शौचालय निर्माण का शुभारम्भ
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। नगर पालिका अध्यक्ष धामपुर राजू गुप्ता द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण का शुभारम्भ आज महात्मा ज्योतिबा फूले तिरंगा चौक नगीना चौक पर भूमि पूजन किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने नारियल भंजन कर निर्माण कार्य आरंभ करवाया। इस दौरान जेई निर्माण नेपाल सिंह ने बताया कि नगीना चौक पर बनने जा रहे इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण लगभग सात लाख रुपये की लागत से बनेगा। जिसका प्रयोग महिला और पुरुष दोनों ही करेगें। यह शौचालय छह सीट का होगा तथा दो माह में यह निर्माण पूरा किया जाएगा। इस मौके पर नामित सभासद राकेश चौधरी व भूपेन्द्र सैनी, भाजपा नेता गौरव पोशवाल, प्रभात गुप्ता, पुष्पेन्द्र सक्सैना आदि मौजूद रहे।