श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा/रवि कुमार
धामपुर। श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भरी भीड़ देखने को मिली।वहीं सावन माह में हरिद्वार से गंगा जलभरकर लाने वालों शिव भक्तों ने मंदिरों में कतारों में लगकर शिवालयों पर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना की। पंडित अश्वनी शर्मा ने बताया कि सावन की शिवरात्रि पर पूजा अर्चना करने से भोले की भक्ति से परिवारों में खुशहाली आती है। सोमवार को जलाभिषेक करने से परिवारों में शांति का वास होता है। नगर का प्राचीन शिव मंदिर पंजाबी कालोनी में तडके से श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी पंडित अश्वनी शर्मा ने बताया कि श्रावण माह में शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं नगीना मार्ग से रात्रि के समय से ही वाहनों में सवार होकर भक्त भगवान शिव के गगन भेदी जयकारो से वातावरण भक्तिमय हो गया।भक्तों ने रात्रि के समय अपने गंतव्यों पर पहुंचकर शिवालयों में जलाभिषेक कर प्रसाद चढाते हुए पूजा अर्चना की। नगर के कालियावाला मंदिर, बडा शिव मंदिर, शिव मंदिर मैंढ सभा, मुन्नी देवी मंदिर आदि स्थानांे पर भोले बाबा के भक्तों ने जलाभिषेक प्रसाद चढाया।