कृषि कार्य के लिये बने ट्रैक्टरों पर क्या ओवर लोडिंग का मामला नही बनता है

कृषि कार्य के लिये बने ट्रैक्टरों पर क्या ओवर लोडिंग का मामला नही बनता है

ब्यूरो रिपोर्ट

अफजलगढ़। बता दे कि ट्रेक्टर वालो के सबकुछ जायज़ है इनके लिये शायद कोई कानून नह9 बना है। जबकि ट्रेक्टर को कृषि कार्यो के लिये ही बनाया गया है । लेकिन यह कैसा निजी वाहन।केवल कृषि कार्य हेतु इस्तमाल किया जाने वाले वाहन ट्रेक्टर ट्राली का नियमो को ताक पर रख कर वाहन स्वामी ओवर लोडिंग के साथ किराए के काम मे जुटे है। जबकि सभी चौराहों से ये ट्रैक्टर पुलिस के सामने से निकालते है लेकिन न तो इनको रोका जाता है और न ही इनका चालान किया जाता है। फजलगढ़ थाना क्षेत्र भूतपुरी जसपुर मार्ग का मामला है जहाँ बेरोटोक ट्रैक्टरों से ओवर लोडिंग कर किराये का सामान लेजाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: