सभापति श्रीराम चौहान ने अमानगढ़ रेंज में डीएम द्वारा कराए गए विकास कार्यों की प्रशंसा
शमीम अहमद
बिजनौर। सभापति श्रीराम चौहान ने अमानगढ़ रेंज में जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए की वहां होने वाले विकास कार्यों का अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की अमानगढ़ रेंज में हुए विकास कार्यों का पूरा विवरण बजट सहित समिति को प्रस्तुत कराएं। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए की विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करें कि उच्च स्तरीय समिति द्वारा कार्यों की समीक्षा के लिए बनाई गई बुकलेट समस्त आवश्यक विवरण एवं सूचनाओं के साथ प्रस्तुत करें ताकि सभी बिंदुओं की समीक्षा की जा सके।
मा0 सभापति श्री चौहान उत्तर प्रदेश विधानमंडल की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति की उप समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए आरक्षण के अंतर्गत जो कोटा निर्धारित किया गया है उसके सापेक्ष सभी विभागों में कर्मचारी नियुक्त होने चाहिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा संपादित कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए की शासन द्वारा जो योजनाएं बंद कर दी गई है अथवा जिन योजनाओं को शुरू किया गया है उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित कराएं ताकि आमजन उन योजनाओं से अवगत हो सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए शासन द्वारा जो लाभपरक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका अधिक से अधिक लाभ पात्र लोगों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य यह है कि सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके और उनका आर्थिक एवं सामाजिक रूप से उत्थान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारियों के रूप में कार्यरत कार्मिकों की संख्या तथा उसके सापेक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कार्मिकों की संख्या एवं उनका पूरा विवरण समिति को उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर माननीय समिति के सदस्य/माननीय विधायक नगीना मनोज पारस ने नगीना रेलवे क्रासिंग के सामने बनाई गई पुलिस चौकी के बारे में बताया कि चौकी दान की गई भूमि एवं कब्रिस्तान की भूमि पर बनाई गई है जिस पर बनी हुई दुकानों को नगर पालिका प्रशासन द्वारा अवैध रूप से तोड़ा गया है। माननीय सभापति द्वारा पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि उक्त संबंध में जांच कर आख्या समिति के सम्मुख प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मा0 सभापति व सदस्यों को नगीना में निर्मित प्रतीक चिन्ह स्वरूप ओडीओपी काष्ठ कला उत्पाद घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा उत्तर प्रदेश विधानमंडल की उप समिति के सभापति श्रीराम चौहान एवं अन्य सदस्यों का बिजनौर आगमन पर आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय समिति के सदस्य सर्व श्री देवेंद्र सिंह लोधी, राम गोपाल अंजान, उमर अली खान सहित अन्य सदस्यगण, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।