संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन किया
सुनील कुमार
अफजलगढ़। संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन किया।पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण किया गया। अनेक स्थानों पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
नगर के बड़े शिव मंदिर पर स्वंयसेवक एकत्र हुए ओर ध्वज स्थापित कर प्रार्थना की गई। वहीं वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति स्थापना दिवस के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य समाज में एकजुटता व देशप्रेम की भावना रहे। पथ संचलन शिवमंदिर से प्रारंभ होकर धर्मशाला मार्ग से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से होता हौआ वापस शिवमंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
पथ संचलन में स्वंयसेवक अपने पारम्परिक गणवेश व दंड के साथ कदम से कदम मिलाते भारतमाता की जय व वंदेमातरम् के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
पथ संचलन का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ललित शारीरिक प्रमुख, खंड संघचालक रतिराम सिंह, खंड प्रचारक माधव, योगराज सिंह, शंकर सिंघल, विकास जैन, कार्तिक कुमार,वीर सिंह, महेश,रोबिन अग्रवाल, मनोज विश्नोई, आदि उपस्थित रहे ।