DPS बिजनौर में आयोजित होने वाली शतरंज चैंपियनशिप में सुरेन्द्र अरोड़ा बने शतरंज चैम्पियन

DPS बिजनौर में आयोजित होने वाली शतरंज चैंपियनशिप में सुरेन्द्र अरोड़ा बने शतरंज चैम्पियन

शमीम अहमद
बिजनौर। जिला बिजनौर शतरंज एसोसिएशन की तरफ से डी० पी० एस० बिजनौर में जिला बिजनौर ओपन रेपिड शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें सभी  वर्ग के प्रतिभागियों ने  प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डी० पी० एस. बिजनौर के प्रबन्धतंत्र के द्वारा शतरंज की प्रथम चाल चलकर किया गया। शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन 6 चरणों में किया गया। स्विस फारमेट के तहत ऑल ओवर रैंकिंग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एक तरफ अनय अग्रवाल ने पूर्व जिला चैम्पियन को शिकस्त दी तो दूसरी ओर निष्ठा त्यागी ने इंटरनेशनल रेटिड प्लेयर को हराया। जिसमें प्रथम स्थान सुरेन्द्र अरोड़ा (6/6), द्वितीय स्थान अनय अग्रवाल (5/6) तथा तृतीय स्थान शारिक खान (5/6) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिधि के रूप में DPS प्रबन्धतंत्र तथा जि0बे0 शि0 अ0 बिजनौर उपस्थित रहे। मुख्य निर्णायक के रूप में चीफ ऑर्बिटर श्री विवेक त्यागी (S.N.A) तथा सह- -निर्णायक श्रीमति प्रीति त्यागी (N.A) तथा शोभित जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ऐसोसिएशान सचिव श्री दुष्यंत कुमार जी ने सभी
प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में तरुण गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, शुभम गौड़, सात्विक भटनागर, नितिन बालियान, मेघा गर्ग तथा सीमा जी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: