बिजनौर पुलिस ने किया लूटेरी दुल्हन को गिरफ्तार,फर्जी शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
शमीम अहमद
बिजनौर पुलिस ने किया फर्जी शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। पुलिस ने महिला सहित चार को किया गिरफ्तार।
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर पर, वादी न तहरीर दी कि उसकी पत्नी गौरी कुमारी पुत्री रामकुमार निवासी ग्राम, पनाग थाना थलीसेन्ट जनपद पौडी गढवाल उत्तराखण्ड को, अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हल्दौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही, साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आया की, उपरोक्त अभियोग की अपहता/पीडिता गौरी कुमारी उपरोक्त ने अपने साथियों के साथ, मिलकर पैसे ठगने के उद्देश्य से अपनी पहचान छुपाते हुए। फर्जी वोटर आईडी कार्ड तैयार कर उपरोक्त अभियोग के वादी से शादी की तथा दो दिन बाद वादी के घर से भाग गई। पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे। अभियान के क्रम में थाना हल्दौर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण अमरजीत उर्फ शमीम, रमेश पुत्र ह्रदयराम, निर्मला देवी, अनीता देवी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया वे सभी मिलकर नाम बदलकर फर्जी कागजात तैयार कराते है। तथा आसपास के क्षेत्रों में जिन लडको की शादी नही होती है तो उनसे संपर्क कर, पहाडी क्षेत्र की किसी गरीब परिवार की लडकी से शादी कराने का झांसा देते है। तथा आपस मे रिश्तेदार बनकर लड़के वालो से पैसे ठग लेते है। योजनानुसार निर्मला उपरोक्त की पूजा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसको दुल्हन बताकर उसकी शादी करायी जाती है। शादी के एक दो दिन के बाद निर्मला उपरोक्त मौका पाकर शादी में उपहार स्वरूप मिले जेवरात, नगदी व अन्य सामान लेकर फरार हो जाती है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया मुकदमा उपरोक्त के वादी की गौरी उर्फ निर्मला से, शादी कराने के नाम पर उन्होने वादी के परिजनों से कुल 75,000 रूपये ठगे थे, जिसे अभियुक्तगण द्वारा आपस में बांट लिया था।