नगीना नगर पालिका की बैठक में सभासद एवं कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत मिशन श्रमदान करने की ली शपथ
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नगीना। मे 1 तारीख ये 1 घंटा स्वच्छ भारत मिशन श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत बोर्ड कि विशेष बैठक आहूत की गई जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बोर्ड के सम्मानित सभासद एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ भी ली गई शपथ नगर पालिका परिषद प्रांगण में ली गई शपथ में अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना धीरज राय वर्मा मदनपाल सिंह इफ्तिखार जेडी मुनीर आलम वह सभासद असलम सिद्दीकी सभासद बदर मुनीम गोपाल दक्ष शर्मा मकसूद अहमद रोहित कुमार मोहम्मद राशिद डॉक्टर राकेश आदि सभासद मौजूद रहे