नगीना नगर पालिका ने महात्मा गांधी जयंती को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नगीना: सरकार के स्वच्छता के लिए एक घण्टे श्रमदान करने के कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने स्वच्छता के नारों के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया।
सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छता के लिए एक घण्टे श्रमदान के तहत नगर के परिषदीय विद्यालयों उच्च प्राथमिक विद्यालय नगीना, प्राथमिक विद्यालय विश्नोई सराय 2, प्राथमिक विद्यालय, लोहारी सराय 2, प्राथमिक विद्यालय सराय मीर, प्राथमिक विद्यालय पंजाबियान के बच्चों ने स्वच्छता की शपथ लेने के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता प्रभात फेरी स्कूलों बच्चों द्वारा संकुल प्रभारी मनीष राणा, प्रधानाध्यापक सलीम जावेद, संजीव गुप्ता, सबीहा शहनाज के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गो मंडी मौल गंज, लोहारी सराय, लाल सराय स्टेशन रोड से होकर निकाली गई जिसका शुभारम्भ स्वास्थ्य निरीक्षक धीरज राय वर्मा ने किया। विद्यालय में एक घण्टे तक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा श्रमदान करते हुए बच्चों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर संकुल प्रभारी मनीष राणा, सलीम जावेद, संजीव गुप्ता, सबीहा शहनाज़, मीनाक्षी रानी कपूर, रूपेश देवी, नरगिस सुल्तान, ज्योति देवी, हुमा नाज़,सपना अग्रवाल, गौसिया परवीन आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।