राष्ट्रीय पत्रकार परिषद ने किया अशहद को सम्मानित सेंट मैरी स्कूल की एथलेटिक्स मीट में जीता है अशहद ने पदक
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
बिजनौर।नगीना राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन तथा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुअज्जम हुसैन रियाज़ी व संरक्षक अरशद प्रिंस ने वरिष्ठ पत्रकार व संगठन के सचिव तनवीर अंसारी के पुत्र मोहम्मद अशहद को मेडल पहनाकर व स्कूल बैग भेंट कर सम्मानित किया। अशहद ने सेंट मैरी स्कूल की दो दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के नर्सरी वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है।राष्ट्रीय पत्रकार परिषद नगीना के सुयश कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय पर रविवार की दोपहर आयोजित बैठक में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई और कुछ अहम फैसले भी लिए गए।बैठक के बाद सचिव तनवीर अंसारी के पुत्र मोहम्मद अशहद को संगठन के सभी सदस्यों ने सम्मानित कर छोटे बच्चे को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।बैठक में संरक्षक अरशद प्रिंस व परवेज आदिल माही,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुअज्जम रियाज़ी,महामंत्री गौरव गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष यासीन सोनी,मनीष राणा,कोषाध्यक्ष शेख मुनीर आलम,शेख मोहम्मद जमशेद,केसर सुल्तान, अनवर महमूद,यासिर शमसी,कामरान नसीम मंसूरी,वसीम मंसूरी,नौशाद अंसारी समेत सभी पत्रकार साथियों ने हिस्सा लिया।अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने की तथा संचालन कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुअज्जम हुसैन रियाज़ी ने किया।