अभिनेता रजनीकांत ने सूर्या कमांड का दौरा कर सैन्य परिवारों से की मुलाकात
न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ। अभिनेता रजनीकांत ने सूर्या कमांड का दौरा कर सैन्य परिवारों से की मुलाकात।सुपर स्टार रजनीकांत ने सोमवार को सूर्या कमांड का दौरा कर लखनऊ छावनी में रहने वाले सैन्य अधिकारियों, जवानों व उनके परिजनों से मुलाकात की सुपरस्टार को अपने बीच पाकर सैनिक व उनके परिजनों के चेहरे में दिखी खुशी की लहर अधिकारियों व जवानों के परिवारीजनों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।महिलाओं और बच्चों ने सुपर स्टार संग सेल्फी ली खूब बातचीत की इस मौके पर सूर्या कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टीनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने उन्हें सम्मानित किया।