बिजनौर कौड़िया वन रेंज में मृत मिला हाथी:पानी के गड्ढे में फंसकर हाथी की मौत की आशंका, जांच-पड़ताल में जुटी वन विभाग की टीम
न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर ज़िले की कौड़िया वन रेंज में एक नर हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीएफओ सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम जांच-पड़ताल में जुट गई है। पानी से भरे गड्ढे में फंसे होने के चलते हाथी की मौत की आशंका जताई जा रही है।
मामला बिजनौर के नजीबाबाद इलाके के कौड़िया वन रेंज का है, जंहा मंगलवार को वन रेंज के जंगल मे एक हाथी का शव मिलने की वन विभाग को सूचना मिली। बताया जा रहा है कि हाथी कौड़िया वन रेंज में एक पानी के गड्ढे में फंस गया था जिसके चलते उसकी मौत हुई होगी।
वंही इस मामले में नजीबाबाद डीएफओ आशुतोष पांडे का कहना है मृत हाथी के दोनों दांत सुरक्षित है और उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही पाए गए।हाथी नर है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है।
डीएफओ का कहना है की तीन पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल द्वारा मृत नर हाथी का कौड़िया वन रेंजर राम मुसाफिर यादव के देखरेख में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद गड्ढा खोदकर नियम अनुसार हाथी को दफना दिया जाएगा