13 साल की छात्रा की गला दबा कर हत्या से आक्रोशित भीड़ ने रोड पर शव को रखकर लगाया जाम
न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
एटा/कोतवाली अलीगंज के अंतर्गत ग्राम झकरई निवासी मुरारी लाल कश्यप की 13 वर्षीय नाबालिक उच्च प्राथमिक विद्यालय झकरई की छात्रा निशा की गला दबाकर हत्या उस समय कर दी गई जब वह विद्यालय से पढ़कर घर जा रही थी। विद्यालय की छुट्टी के बाद छात्र के घर न पहुंचने पर घर वालों ने उसको कई जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लगा, ढूंढने पर गांव के ही एक मक्का के खेत में छात्रा का शव पड़े होने की खबर से जब उसके परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्होंने उसकी पहचान अपनी पुत्री निशा के रूप में की। निशा की हत्या की खबर से पूरा गांव दहल गया ।ग्रामीणों व परिजनों द्वारा निशा की हत्या किए जाने की सूचना स्थानीय थाने में दी।घटना की जानकारी जैसे हीउच्चाधिकारियों को हुई वैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे,और छात्रा के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया पोस्टमार्टम के उपरांत गांव में पहुंचे, छात्रा के शव को देखकर कोहराम मच गया। और लोगों ने न्याय मिलने के लिए और छात्रा की हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने की मांग को लेकर शव को अलीगंज मैनपुरी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। निशा के परिजनों की मांग थी, कि मेरी पुत्री की हत्या में दस लाख रुपए एक लाइसेंस और चौबीस घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दोषियों को फांसी दी जाए ।समय बीतते बीतते सैकड़ो की संख्या में नाते रिश्तेदार और सजातीय सभी एकत्रित हो गए। उपजिला अधिकारी अलीगंज और क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर से बातचीत के दरमियान जिलाधिकारी से अपनी पीड़ा और उनके द्वारा दिए जाने वाले आश्वासन के बाद ही जाम खोलने की बात रखी दोनों अधिकारियों ने इस मामले की सूचना जिला अधिकारी एटा को दी,तो जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे,और जिलाधिकारी महोदय ने निशा के पिता मुरारीलाल से बातचीत कर उनके द्वारा बताई गई तीन मांगों को जिसमें अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके फांसी लगाना परिवार की सुरक्षा के लिए लाइसेंस और दस लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग की जिला अधिकारी महोदय ने तीनों मांगों को मानते हुए,आश्वस्त किया कि में अपने स्तर से इस जघन्य,अपराध की पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ बैठकर शीघ्र से शीघ्र खुलासा करने की कहूंगा। जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आश्वासन के बाद शव को हटाकर जाम खुलवा दिया गया। उस समय पूरे जनपद का फोर्स सुरक्षा की दृष्टि से वहां मौजूद रहा। और क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। छात्रा के शव को भारी पुलिस बल के बीच दफनाया गया।