लोकसभा संयोजक महेंद्र धनओरिया का किया स्वागत
न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
नगीना। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक महेंद्र धनओरिया का किया स्वागत आज नगर नगीना में लोकसभा नगीना चुनाव संचालन समिति सोशल मीडिया की बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस नगीना में संपन्न हुई मुख्य अतिथि लोकसभा संयोजक श्री महेंद्र धनोरिया जी रहे बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सहसंयोजक अनुज अग्रवाल जी ने की बैठक का कुशल संचालन लोकसभा संयोजक अभिषेक कोहली जी ने किया बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा विस्तारक विपिन सागर जी, लोकसभा सहसंयोजक राघव शरण गोयल जी, नगीना मंडल अध्यक्ष नीरज बिश्नोई जी एवं समस्त विधानसभा के संयोजक तथा सहसंयोजक उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा नगीना को जीतने का लक्ष्य रखा गया लोकसभा संयोजक महेंद्र धनओरिया जी ने बताया की पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक पर विकास पहुंचना है हमारी सरकार में आवास योजना के अंतर्गत देश के सभी नागरिकों को आवास राशन उपलब्ध कराना है हमारे सरकार में अपराधियों पर नकली कैसी गई और देश प्रदेश का प्रमुख बनाया गया है और हम जनता से अपील करते हैं कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को 2014 में पुण प्रधानमंत्री बनाएं