बिजनौर में संग्रह अमीन ने जहर खाकर जान दी:घर में रखा जहरीला पदार्थ निगला, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
बिजनौर। के नूरपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर इलाके का है। जहां के मोहल्ला खलियापुर के रहने वाले 50 वर्षीय मेमपाल सिंह चांदपुर तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि किसी बात से नाराज होकर मेमपाल अमीन ने घर में रखे जहरीले पदार्थ सेवन कर लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजन गांव के ही एक निजी चिकित्सा के यहां ले गए। जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने पीएचसी रेफर कर दिया। पीएचसी में इलाज के दौरान संग्रह अमीन की मौत हो गई।
*जांच में जुटी पुलिस*
अमीन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।