
बिजनौर जनपद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बिजनौर। देश की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर थाना एवं प्रखंड में पूरे हर्षाेल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, कॉलेजो एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद बिजनौर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रसारण की समाप्ति के बाद प्रातः 10 बज कर 15 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया, और तदुपरांत राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामुहिक रूप से पंचप्रण की शपथ ग्रहण कराई गई। वहीं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बिजनौर नीरज कुमार जादोन द्वारा पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारीगणों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक, बिजनौर द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी को मिष्ठान वितरित कर, स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। कोतवाली धामपुर के थाना परिसर में क्राइम इंस्पेक्टर अता मोहम्मद द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। सभी पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शपथ ग्रहण कराई गई। थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई। इस मौक़े पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर। अपराध निरीक्षक अता मोहम्मद। इंटेलिजेंस प्रभारी हरिराम शर्मा। क़स्बा प्रभारी अजय कुमार। रानी बाग़ चौकी प्रभारी संदीप शर्मा। हेड कांस्टेबल भूप सिंह। कांस्टेबल बादल। कांस्टेबल भजन सिंह दिवाकर। कांस्टेबल नवीन चौधरी। कांस्टेबल अरून कुमार। कांस्टेबल पवन। कांस्टेबल जय प्रकाश सहित कोतवाली में तैनात भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।