क्या आप अपने क्षेत्र में पत्रकारिता
करना चाहते हैं हमारे साथ काम
करने हमसे जुड़ने के लिए
💐 हमें तुरंत फोन करें
90585 19225
98377 77762
__________________
*तुरंत आवश्यकता है*
=========
*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा,
आंध्र प्रदेश,हैदराबाद अमरावती,
अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर,असम,
दिसपुर,बिहार,पटना,
छत्तीसगढ़,रायपुर,गोवा,
पंजी,गुजरात,गांधीनगर,
हरियाणा,चंडीगढ,हिमाचल,प्रदेश,
शिमला,झारखण्ड,रांची,कर्नाटक,
बेंगलुरु ,बैंगलोर,केरल,
तिरुवनंतपुरम,मध्यप्रदेश,भोपाल,
महाराष्ट्र,मुंबई,मणिपुर,इम्फाल,
मेघालय,शिलांग,मिजोरम,अइज़ोल,
नागालैंड,कोहिमा,
ओडिशा,भुवनेश्वर,पंजाब,चंडीगढ़
,राजस्थान,जयपुर,सिक्किम
,गंगटोक,तमिलनाडू,चेन्नई,तेलंगाना, हैदराबाद,त्रिपुरा,अगरतला ,उत्तर प्रदेश ,लखनऊ,उत्तराखंड,देहरादून ,अलमोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर,बागेश्वर,पश्चिम बंगाल ,कोलकाता सहित देश के
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैl
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें
90585 19225
98377 77762
उत्तराखंड में बारिश का कहर, 637 करोड़ का नुकसान..60 लोगों की मौत, 37 घायल और 17 लापता हैं
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून। उत्तराखंड में इस बार बारिश का मौसम भारी गुजर रहा है। बता दे कि मिले अकड़ों के अनुसार 15 जून से अब तक की स्थिति देखें तो इस अवधि में आपदा में लगभग 60 व्यक्तियों की जान गई है। जबकि 37 घायल हुए हैं और 17 लापता हैं. इसके अलावा 1329 घरों को क्षति पहुंची है, जिनमें से 35 पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं. 7694 पशु भी काल-कवलित हुए हैं। इसके अलावा कृषि भूमि, सड़कों, पुलों, बागानों आदि को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के अनुसार आपदा से विभागवार क्षति का आकलन कराया जा रहा है. वही 637 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसमें और वृद्धि होने की संभावना है।
डॉ. सिन्हा ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से आगे भी राज्य के तमाम क्षेत्रों में वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। बता दे कि मुख्यमंत्री पुुुष्कर सिंह धामी स्वयं पूरी नज़र रखे हुुुये है।