भारत मे हो रही कश्मीर से हेरोइन की स्मगलिंग बॉर्डर रेंज पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच कश्मीरी
डीआईजी नरिंदर भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
रिपोर्ट,न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
अमृतसर। डीआईजी नरिंदर भार्गव ने अमृतसर में प्रेस कान्फ्रेस कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुरदासपुर पुलिस ने 27 तारीख को 3 लोगो को गिरफ्तार किया था।उसी जांच में जम्मू कश्मीर में जाकर 5 लोगो को गिरफ्तार किया है,ये लोग ड्रग्स और हथियार की स्मगलिंग करते है। इनसे 11 लाख रुपए भी बरामद किए गए थे, इस मामले में एक मोगा का भी आदमी शामिल है, जो यूएसए का रहने वाला है। इस मामले में जांच की जा रही है और भी खुलासे होने की संभावना है। 18 किलो हेरोइन इन्ही की तरफ से दी गयी थी। नरिंदर भार्गव ने कहा कि इस मामले में ड्रोन का इस्तेमाल नही हुआ हैं इन लोगो को काफी मुश्किल से पकड़ा गया है।
2 से 3 महीने से लगातार पाकिस्तान से सामान आ रहा था। नरिंदर भार्गव ने कहा कि पांचों युवक कश्मीर के गांव उड़ी के रहने वाले है। उन्होने कहा कि कश्मीर से लगातार हेरोइन भेजी जा रही है। इस मामले को दर्ज कर जांच सुरु कर दी गई है।