पुष्प निकेतन स्कूल में विद्यार्थियों को पॉक्सो कानून की जानकारी

पुष्प निकेतन स्कूल में विद्यार्थियों को पॉक्सो कानून की जानकारी

शमीम अहमद

धामपुर। पुष्प निकेतन स्कूल में विद्यार्थियों को पॉक्सो कानून ( PROTECTION OF CHILDREN FROM SEXUAL OFFENCES ACT – POCSO) की सामान्य सूचनाएं देकर जागरूक बनाने का प्रयास किया गया । धामपुर थाने से शिवानी पुण्डीर, हीना खानम, प्रांशू जी और अन्य एक पुलिसकर्मी के मार्गदर्शन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिवानी पुण्डीर जी ने विद्यार्थियों को सही-गलत को पहचानते की बात बताते हुए अपने साथ गलत होने की स्थिति में पुलिस को सूचित करने की बात बताई। इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों के साथ आवश्यक फोन नम्बरों को भी सांझा किया। साथ ही उनके द्वारा विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर भी बताया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि रेखा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों से अवगत होने की आवश्यकता है । अपने साथ गलत होने पर कोई भी लड़का / लड़की पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कर सकता / सकती है। इस प्रकार उन्होंने सक्रिय और जागरूक रहने की बात विद्यार्थियों को बताई और उपस्थित आगंतुको के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: